CTET की वैधता पर हुआ बड़ा फैसला, जानिए अब कब तक मान्य होगा सीटेट का प्रमाण पत्र

सीबीएसई (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा (CTET Exam) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सीटेट परीक्षा की वैधता (Validity) को सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। यह निर्णय एनसीटीई (NCTE) की 50वीं आम सभा की बैठक में लिया गया। सीटेट यूपी के शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment)
 | 
CTET की वैधता पर हुआ बड़ा फैसला, जानिए अब कब तक मान्य होगा सीटेट का प्रमाण पत्र

सीबीएसई (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा (CTET Exam) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। सीटेट परीक्षा की वैधता (Validity) को सात साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है। यह निर्णय एनसीटीई (NCTE) की 50वीं आम सभा की बैठक में लिया गया।
CTET की वैधता पर हुआ बड़ा फैसला, जानिए अब कब तक मान्य होगा सीटेट का प्रमाण पत्रसीटेट यूपी के शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) में मान्य है, इसलिए प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को भी इससे फायदा होगा। एनसीटीई द्वारा 13 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा गया था कि सीटेट की वैधता आजीवन होगी। उत्तर प्रदेश (UP) में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की वैधता सिर्फ पांच साल के लिए है, लेकिन सीटेट की वैधता आजीवन होने पर युवाओं का झुकाव इसकी ओर बढ़ेगा।

https://www.narayan98.co.in/

CTET की वैधता पर हुआ बड़ा फैसला, जानिए अब कब तक मान्य होगा सीटेट का प्रमाण पत्र

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8