दरगाह आला हजरत से बरेली समेत मुल्क भर के मुसलमानों से अपील, सादगी से मनाएं ईद

आज मनाया जायेगा ईद का त्‍यौहार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। ईद की नमाज़ अपने घर की नज़दीक मस्जिद में ही अदा करें और ईदगाह में चंद लोगों के साथ अदा की जाएगी नमाज़ । दरगाह आला हज़रत से बरेली समेत मुल्क भर के मुसलमानों से अपील की गई है। ईद-उल-फित्र की नमाज़ अपने घर की नज़दीक मस्जिद में ही अदा करें‌ और ईदगाह में चंद लोगो के साथ ही ईद की नमाज़ अदा की जाएगी। जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने कहा कोरोना महामारी की दूसरी लहर चर रही है। ऐसे में हुकूमत-ए-हिन्द की जानिब से मस्जिदों में चंद लोगों को ही नमाज़ पढ़ने की इजाज़त दी गई है।

14 मई को ईद की नमाज़ अदा होना हैं। सुन्नी बरेलवी मरकज़ पर कई राज्यों व शहरों से फोन आ रहें है की मुल्क भर के मुसलमानों में चिंता है की लॉकडाउन में ईद की नमाज़ कैसे अदा की6 जाएगी। उसी को लेकर दरगाह आला हज़रत से पैग़ाम जारी किया गया है की ईद की नमाज़ अपने घर की नज़दीक मस्जिद में अदा करें। घर से दूर या किसी अन्य मस्जिद में जाकर नमाज़ अदा न करें। नमाज़ से कुछ मिनट पहले ही मस्जिद में जाए और घर से मस्जिद मास्क लगाकर जाएं। वुज़ू अपने घर से कर के जाएं। ईद की नमाज़ अदा करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बना कर ख़ुत्बा सुनेह और इमामों से भी अपील है वह ईद का ख़ुत्बा मुक़्तसर सा पढे। नमाज़ से फारिग़ होने के बाद मस्जिद में बिल्कुल भी न रुकें और न ही मस्जिद के बाहर रुक कर भीड़ लगाएं। मस्जिद से निकल कर मास्क लगाकर तुरंत अपने घरों को चले जाएं। और इस सिलसिले में दी गई तमाम हिदायात पर अमल करें।