महाराष्‍ट्र में रेलवे स्‍टेशन पर फुट ओवरब्रिज का हिस्‍सा टूटने से 20 घायल, कई गंभीर

 | 

 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क/  गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में पुल हादसे की खबर है। महाराष्‍ट्र में चंद्रपुर के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर नीचे आ गिरा। इससे कई यात्री भी पुल से नीचे गिर गए। मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक फुट ओवरब्रिज का एक हिस्‍सा टूटने के चलते वहां से गुजर रहे यात्री करीब 60 फीट ऊंचाई से नीचे पटरी पर जा गिरे। तुरंत ही रेलवे और पुलिस की रेस्‍क्‍यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और घायलों को अस्‍पताल भिजवाया। आठ घायलों की हालत गंभीर होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि जिस वक्‍त हादसा हुआ, काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए यात्री नंबर प्लेटफार्म से नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे। अचानक हादसा हो गया।

WhatsApp Group Join Now