स्टंटबाजी करने वाले बाइक सवार की बाइक हुई सीज

नोएडा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में स्टंटबाजी के एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी कार तो कभी बाइक के वीडियो सामने आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आते हैं। पुलिस भी इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। भीड़भाड़ वाले इलाके और जीआईपी मॉल के सामने एक बाइक सवार ने बाइक से स्टंट किया था। जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बाइक सवार की बाइक कोशिश कर दिया है अभी मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का है।
 | 
स्टंटबाजी करने वाले बाइक सवार की बाइक हुई सीज नोएडा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा में स्टंटबाजी के एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं। कभी कार तो कभी बाइक के वीडियो सामने आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आते हैं। पुलिस भी इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। भीड़भाड़ वाले इलाके और जीआईपी मॉल के सामने एक बाइक सवार ने बाइक से स्टंट किया था। जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बाइक सवार की बाइक कोशिश कर दिया है अभी मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना 39 में जेपी मॉल के सामने एक बाइक सवार ने अपनी बाइक से स्टंट बाजी की थी जिसको उसके बगल में चल रहे कुछ लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और बाइक सवार की बाइक को सीज कर दिया। पुलिस ने रेसर बाइक आर 15 को सीज किया है। ये पूरा मामला जीआईपी मॉल के सामने का है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ने कई महंगी रेसिंग बाइक को सीज किया है। जिनसे रेसर यमुना एक्सप्रेस वे पर रेस लगाते हुए दिखाई दिए थे।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now