सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान लेकिन दिल्ली में अब अफसरों के साथ फिर से किया जाएगा थप्पड़ कांड - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसको अपनी जीत बता रहे हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि फिर से वह दिल्ली में अफसरों पर दबाव बनाएंगे और अफसरों के साथ फिर से थप्पड़ कांड किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट का अंदेशा जताते हुए कहा कि अब एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के घर पर किसी भी चीफ सेक्रेट्री के साथ थप्पड़ कांड होगा, उनके साथ बदतमीजी की जाएगी।
 | 
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि वे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसको अपनी जीत बता रहे हैं उससे साफ प्रतीत होता है कि फिर से वह दिल्ली में अफसरों पर दबाव बनाएंगे और अफसरों के साथ फिर से थप्पड़ कांड किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट का अंदेशा जताते हुए कहा कि अब एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के घर पर किसी भी चीफ सेक्रेट्री के साथ थप्पड़ कांड होगा, उनके साथ बदतमीजी की जाएगी।

सचदेवा ने केजरीवाल पर अब दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग की नई इंडस्ट्री बनाने का आरोप लगाते हुए आगे यह भी कहा कि केजरीवाल के अंदर पिछले आठ सालों से जिस बात की छटपटाहट थी, आज उन्हें वह मिल गया है, यानी अब वह ट्रांसफर-पोस्टिंग को इंडस्ट्री बनाएंगे और यह बात उन्होंने अपने बयान में भी कही है कि अब वह बड़ी मात्रा में अफसरों का ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने आशंका जाहिर की कि अब सरकारी अधिकारियों के गुणवत्ता की जगह कौन केजरीवाल और उनके मंत्रियों की जी हुजूरी कर रहा है इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज न्यायालय के फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल के चेहरे से साफ दिख रहा था की 8 साल से बिना किसी विभाग के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल का आज अरमान पूरा हो गया और अब वह सर्विसेस विभाग अपने पास रखेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीएम केजरीवाल कह रहे हैं कि वह पिछले 8 सालों से कुछ काम नहीं कर पा रहे थे इसका मतलब साफ है कि उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति के दावे और सभी बातें सिर्फ झूठ का पुलिंदा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल के पास सब पावर है लेकिन वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, थे और हमेशा रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बदली राजनीतिक परिस्थिति में भाजपा की रणनीति के बारे में बताते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि केजरीवाल को लगता है कि इस फैसले के बाद उनके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार दब जाएगा और भाजपा चुप हो जाएगी तो वह गलतफहमी के शिकार हैं। भाजपा हमेशा दिल्ली की जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी और इनके शीशमहल को लेकर पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub