शातिर चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 गिरफ्तार, बिजलीघर से चोरी का 30 लाख का माल बरामद

ग्रेटर नोएडा, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने बिजलीघर से कॉपर तार की चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार किए है। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 प्रतिशत माल अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बरामद किया है।
 | 
शातिर चोरों का गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 गिरफ्तार, बिजलीघर से चोरी का 30 लाख का माल बरामद ग्रेटर नोएडा, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने बिजलीघर से कॉपर तार की चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार किए है। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 प्रतिशत माल अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बरामद किया है।

पुलिस ने चोरी करने वाले 1. आरिफ 2. सुरेन्द्र 3. मुनस्सर 4. सरवन को चोरी गये तार में से 100 प्रतिशत माल ( साबुत टुकडे 359 मीटर बिजली की केबिल के 12 बण्डल व 150 कि0ग्रा0 रंगीन तार के 03 बण्डल, 302.95 कि0ग्रा0 तांबे का तार 12 बण्डल तथा 817 कि0ग्रा0 लोहे के तार के 26 बण्डल ,156 कि0ग्रा0 काले रंग की रबर 03 बण्डल तथा 132 कि0ग्रा0 नीले रंग की रबर 02 बण्डल कुल 58 बण्डल) और एक गाडी महेन्द्रा पिकअप के साथ पकड़ा है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

वादी ने ये रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7/8 दिसंबर की रात को को अज्ञात चोरो ने घरबरा बिजली घर के 2.55 रक्वायर डड कापर वायर लम्बाई करीब 2 किमी को चोरी कर भाग गए है। ईकोटेक प्रथम पुलिस से इस मामले में मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी थी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now