लखनऊ : छत से कूदा शख्स, बचाने की कोशिश में पत्नी की मौत
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मध्य क्षेत्र राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणेशगंज निवासी 30 वर्षीय संदीप रात करीब नौ बजे नशे की हालत में घर लौटा और इस मुद्दे पर अपनी 28 वर्षीय पत्नी रोली से लड़ पड़े।
श्रीवास्तव ने कहा, बाद में वह छत से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसे छत से कूदता देख रोली उसे पकड़ने और गिरने से बचाने के लिए उसके पीछे दौड़ी। तब संदीप को गंभीर चोटें आईं, जबकि रोली ने दम तोड़ दिया।
कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चों की मदद की गुहार सुनी और मौके पर पहुंच गए। वे दंपति को अस्पताल ले गए जहां रोली को मृत घोषित कर दिया गया और संदीप को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दंपति का आए दिन इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। संदीप एक छोटी गाड़ी का मालिक था और खाने-पीने का सामान बेचा करता था।
--आईएएनएस
एचएमए