मेरठ में कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पाया काबू
लिसाड़ी गेट पुलिस को दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि श्याम नगर स्थित पावर लूम कारखाने में आग लग गई है। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पाया कि फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई है। धू-धू करके लपटें बाहर निकल रही थीं। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग को बुझाने जुट गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि जब फैक्ट्री में आग लगी, तो आनन-फानन में कर्मचारी भागकर बाहर निकले। ज्यादा कर्मचारी नहीं थे, इसलिए लेट नहीं हुआ।
इस फैक्ट्री में चादर, पिलो कवर और बेडिंग बनाई जाने का कार्य होता था। यह आग कंपनी के अन्दर रखे हुए सामान में लगी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कोई हताहत नहीं हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट से आग लगी थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। लाखों रुपए का सामान जलने की आशंका भी जताई जा रही है।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एएनएम