मध्यप्रदेश में फर्जी तरीके से अनुदान हासिल करने वालों पर एफआईआर

भोपाल 23 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में मंत्री के फर्जी लेटर हैड के जरिए स्वैच्छानुदान निधि से राशि हासिल करने का मामला सामने आया है। यह मामला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह से जुड़ा है। मंत्री ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
 | 
भोपाल 23 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में मंत्री के फर्जी लेटर हैड के जरिए स्वैच्छानुदान निधि से राशि हासिल करने का मामला सामने आया है। यह मामला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह से जुड़ा है। मंत्री ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार. खाद्य एवं नागरकि आपूर्ति मंत्री के फर्जी लैटर हैड और हस्ताक्षर से मंत्री की स्वैच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपए की राशि स्वीकृति के प्रकरण सामने आया है। इसके बाद मंत्री ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मंत्री सिंह ने अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनके लैटर हैड पर उनके फर्जी हस्ताक्षर करके शासकीय धन के गबन के उद्देश्य से तीन लोगों के नाम मंत्री स्वैच्छानुदान निधि से 40-40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए।

बताया गया है कि मंत्री के इस फर्जी पत्र के आधार पर कलेक्टर अनूपपुर ने 12 जून 2023 को प्राप्त इस फर्जी और पत्र के आधार पर नेक मोहम्मद, सोमरा आधार एवं सुशांत कुमान सेन को उपचार के लिये 40-40 हजार रुपए स्वीकृत किये।

मंत्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शासकीय दस्तावेज के आधार पर शासकीय राशि के गबन के लिये षड़यंत्र के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एफजेड

WhatsApp Group Join Now
News Hub