बिहार: मांझी मिले अमित शाह से, हम बनी एनडीए का हिस्सा, ललन सिंह पर भड़के संतोष सुमन
जीतन राम मांझी बुधवार को दोपहर के बाद अमित शाह के आवास पहुंचे। शाह और हम के नेताओं के बीच करीब 45 मिनट की बातचीत हुई। इसके बाद हम एनडीए का हिस्सा बन गई।
मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि हमारी पार्टी हम आज से एनडीए के साथ है। उन्होंने कहा कि बिहार की 40 में से 40 लोकसभा सीटें एक साथ मिलकर एनडीए की झोली में देने का काम करेंगे।
सुमन ने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के विलय की बात कहकर महागठबंधन से बाहर होने की बात कही गई?, इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा।
उन्होंने महागठबंधन को कमजोर करने का सारा दोष जेडीयू के नेता ललन सिंह को देते हुए कहा कि महागठबंधन दिखावे का खोखला गठबंधन है। इसमें दो ही दल का अपना चलता है, महागठबंधन में बाकी की कोई पूछ नहीं है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम