पुलिस, जांच एजेंसियों के साथ कई और टीमें कर रहीं धर्मांतरण के मास्टरमाइंड बद्दो की तलाश

गाजियाबाद, 7 जून (आईएएनएस)। गाजियाबाद में नाबालिग छात्रों के धर्मातरण का मामला जब से सामने आया है, तब से इस मामले ने पूरे देश में हो रहे धर्मातरण के कई मामलों की कड़ियां जोड़ दी हैं। गाजियाबाद पुलिस को चंडीगढ़ गुजरात समेत कई जगहों से लगातार धर्मातरण के इनपुट मिल रहे हैं।
 | 
गाजियाबाद, 7 जून (आईएएनएस)। गाजियाबाद में नाबालिग छात्रों के धर्मातरण का मामला जब से सामने आया है, तब से इस मामले ने पूरे देश में हो रहे धर्मातरण के कई मामलों की कड़ियां जोड़ दी हैं। गाजियाबाद पुलिस को चंडीगढ़ गुजरात समेत कई जगहों से लगातार धर्मातरण के इनपुट मिल रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया था, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खान शहनवाज उर्फ बद्दो नाम का एक कम उम्र का युवक फिलहाल इस पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था, जिसकी तलाश में गाजियाबाद पुलिस की तीन टीमें लखनऊ पुलिस की एक टीम और इनके साथ-साथ देशभर के अलग-अलग एजेंसियों की टीमें लगातार महाराष्ट्र समेत कई जगहों पर उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।

पहले जहां धर्मातरण के मामलों की संख्या 4 थी, वहीं अब यह संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। गुजरात के मुंब्रा इलाके से भी करीब 400 लोगों के धर्म परिवर्तन करने की सूचना गाजियाबाद पुलिस को मिली है। सूचना देने वाले ने कई कॉल रिकॉर्डिग की तस्वीरें और वीडियो भी पुलिस को मुहैया कराई है।

शहनवाज उर्फ बद्दो कहां का रहने वाला है, कहां से उसने इस रैकेट की शुरुआत की, कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं, इन सबका पता लगाना फिलहाल पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है। शुरुआती तौर पर पुलिस ने कुछ इनपुट जुटाए हैं, जिसमें इन गेमिंग एप के पीछे पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा पुलिस ने किया है, लेकिन कई ऐसे सवाल हैं, जिनसे पर्दा उठना बाकी है। बद्दो को पकड़ना पुलिस के लिए एक कड़ी चुनौती बन गया है। बद्दो की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub