पीएम मोदी और अमित शाह ने अंडर-19 महिला टी20 टीम को विश्व विजेता बनने की बधाई दी (लीड-1)

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई दी है।
 | 
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया है। टीम इंडिया ने इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अंडर-19 टी20 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत की बेटियों ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप उठाकर भव्य इतिहास रचा। शाह ने कहा कि आपने पूरी श्रृंखला में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया है। भारत को आप पर गर्व है। आपकी जीत भारत की लाखों युवा लड़कियों के सपनों को पंख देती है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub