झारखंड-ओडिशा के दौरे पर जेपी नड्डा, सोरेन और पटनायक सरकार को घेरेंगे

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 और 23 जून को विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य झारखंड और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष रैलियों के जरिए झारखंड की हेमंत सोरेन और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार को घेरेंगे। साथ ही केंद्र में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे।
 | 
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 और 23 जून को विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्य झारखंड और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष रैलियों के जरिए झारखंड की हेमंत सोरेन और ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार को घेरेंगे। साथ ही केंद्र में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे।

नड्डा दोनों राज्यों के इस दो दिवसीय दौरे के दौरान कई सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पार्टी के राष्ट्रव्यापी संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, प्रभावशाली परिवारों से मुलाकात करेंगे। वह इस दौरान दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकतार्ओं से बातचीत सहित कई सांगठनिक बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने नड्डा के दो दिवसीय दौरे को लेकर बयान जारी करके बताया कि भाजपा अध्यक्ष 22 जून से झारखंड और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वह पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत झारखंड और ओडिशा की विभिन्न विशिष्ट हस्तियों से मुलाकात करेंगे और साथ ही झारखंड और ओडिशा में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा 22 जून, गुरुवार को सुबह 11:20 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वह दोपहर 12:25 बजे झंडा मैदान, गिरिडीह पहुंचकर एक मेगा जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को संबोधित करने के बाद वे दोपहर 2:20 बजे पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय सरोद वादक मोर और मुकुट केडिया से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे।

दोपहर 02:45 बजे नड्डा जिला परिषद चौक, गिरिडीह में स्वर्गीय रीतलाल वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्वर्गीय रीतलाल वर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद थे, जिन्होंने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद नड्डा ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा 22 जून को शाम 4:30 बजे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट, ओडिशा पहुंचेंगे। वे शाम 04:50 बजे भाजपा जिला कार्यालय, झारसुगुड़ा, ओडिशा में बारगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 06:30 बजे तक वह संबलपुर पहुंचेंगे, जहां वह एमसीएल गेस्ट हाउस, बुर्ला में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी 23 जून, शुक्रवार को नड्डा सुबह 11:25 बजे मां मानिकेश्वरी मंदिर, भवानीपटना, ओडिशा में पूजा-अर्चना करेंगे।

इसके बाद 11:45 बजे वह लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, भवानीपटना में एक गरीब कल्याण समावेश जनसभा को संबोधित करेंगे। वे पार्टी के मेगा आउटरीच कार्यक्रम संपर्क से समर्थन के तहत दोपहर 12:35 बजे भवानीपटना के स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट हाउस में पहले प्रभावशाली लोगों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद भवानीपटना में ही टाउन हॉल में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकतार्ओं के साथ बैठक करेंगे।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

WhatsApp Group Join Now