जातीय जनगणना को लेकर सपा 24 से पीएम के संसदीय क्षेत्र से चलाएगी अभियान

लखनऊ, 18 फरवरी(आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी अब जातीय जनगणना के सहारे सत्तारूढ़ दल को घेरने के प्रयास में लगी है। इसके लिए ब्लॉक स्तर तक अभियान चलाने जा रही है। इसकी शुरूआत 24 फरवरी से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होने जा रही है।
 | 
लखनऊ, 18 फरवरी(आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी अब जातीय जनगणना के सहारे सत्तारूढ़ दल को घेरने के प्रयास में लगी है। इसके लिए ब्लॉक स्तर तक अभियान चलाने जा रही है। इसकी शुरूआत 24 फरवरी से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होने जा रही है।

कश्यप ने बताया कि प्रत्येक जिलों में विधानसभा के ब्लाक स्तर पर संगोष्ठी का प्रथम चरण 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 5 मार्च तक चलेगा। इसमें 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और 01 मार्च को मिर्जापुर, 02 व 03 मार्च को भदोही में संगोष्ठियां होंगी। 4 व 5 मार्च को प्रयागराज में इस कार्यक्रम का समापन होगा।

कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने जाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाती रही है। समाजवादी पार्टी का मानना है कि जातिवार गणना कराये जाने से विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हो सकेंगे और सभी को उनकी संख्या के अनुसार हक और सम्मान मिल सकेगा। जातिवार जनगणना के आंकड़ों से सरकार विकासकार्यों के अलावा अन्य नीति निर्धारण का कार्य कर सकेगी।

--आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub