ग्वालियर में सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
बताया गया है कि गुरुवार को 1128 करोड़ रुपए लागत की 222 किलोमीटर लंबी सात सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है, उनमें मेघोनाबाड़ा, कोलारस, जिला शिवपुरी से अमरोद, मुंगावली, जिला अशोकनगर तक सड़क निर्माण कार्य और ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज से महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक फोरलेन एलिवेटेड सड़क मार्ग निर्माण, कुरवाई मुंगावली चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, गुना बाईपास, लहार बाईपास दबोह बाईपास और भांडेर बाईपास पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, चिन्नोर करहिया एवं करहिया भितरवार के बीच सड़क निर्माण कार्य और डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि -बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम