गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये, जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध: धर्मपाल सिंह

लखनऊ, 20 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध हैं।
 | 
लखनऊ, 20 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध हैं।

धर्मपाल सिंह आज यहां विधानभवन स्थित हज यात्रा के संबंध में समस्त प्रबंधकीय व्योस्थाओं को लेकर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा के उच्चीकरण के लिए मदरसों के अध्यापकों को एनसीआरटी पाठयक्रम के प्रशिक्षण दिये जाने, मदरसों का समय एक अप्रैल से प्रात: 8:00 बजे से दोपहर दो बजे तक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध हैं।

मंत्री ने कहा कि निर्धारित समय में पूर्ण की जाये और कई हज आवेदकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के ²ष्टिगत हज-2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 मार्च, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2023 करने हेतु अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाये। इसके साथ ही प्रदेश के समस्त जिलों के हज यात्रियों के लिए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण व आरटीपीसीआर कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।

धर्मपाल ने कहा कि हज यात्रियों को हज हाउस में सऊदी रियाल क्रय करने हेतु सरकारी बैंक का काउण्टर भी स्थापित कराया जाये। हज हाउस में उड़ानों के समय गर्मी रहने के ²ष्टिगत एयरकंडीशन, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिससे कि हज यात्रियों को सुविधा हो सके। हज हाउस में उड़ानों के समय हज यात्रियों के लिए आवासीय व बैगेज चेक-इन आदि की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाये।

मंत्री ने अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु भारत सरकार से समन्वय स्थापित किया जाये और प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम की योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाये और शासन के वरिष्ठ अधिकारी निमार्णाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करें।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हज यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का बेहतर इंतजाम किया जाये और इस बात का ध्यान रखा जाये कि किसी भी हज यात्री को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और हज यात्रा के सुचारू संपादन के लिए हज समिति के सदस्यों के बीच कार्यों का निर्धारण भी सुनिश्चित कर दिया जाये।

--आईएएनएस

विकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub