गुरुग्राम : 3 क्विंटल भैंस का मीट बरामद
गुरुग्राम, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार सुबह सोहना एलिवेटेड रोड पर पलटी हुई एक एसयूवी से तीन क्विंटल मीट (मांस) बरामद किया है। मीट के भैंस का होने का संदेह है।
Apr 15, 2023, 21:59 IST
|
पुलिस के मुताबिक, उन्हें शनिवार सुबह सूचना मिली कि सोहना एलिवेटेड रोड पर एक हुंडई वेन्यू कार पलटी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गलत दिशा में पलटी कार से 3 क्विंटल मांस बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण कार पलट गई और वह कार का आगे का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गया।
कार पलटने से पहले कथित तौर पर 50 मीटर तक फिसल थी। पुलिस को संदेह है कि कार में दो लोग थे। पुलिस ने कार में से दो जोड़ी जूते बरामद किए। कार का नंबर भी फर्जी निकला।
एसीपी (सदर) संजीव बल्हारा ने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एफजेड/एसजीके
WhatsApp Group
Join Now