खंडवा में पुलिस से बचने छत से कूदे आरोपी की मौत

खंडवा, 10 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आरोपी पुलिस से बचने की कोशिश में दो मंजिला इमारत से ही कूद गया। वह सीधे पत्थर पर जाकर गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
 | 
खंडवा, 10 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आरोपी पुलिस से बचने की कोशिश में दो मंजिला इमारत से ही कूद गया। वह सीधे पत्थर पर जाकर गिरा और उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले के आरोपी फरार चल रहे थे और उसके खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में छिपे होने की सूचना मिली थी, आरोपी वहां के एक होटल में रुके हुए थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों की खोज के लिए जाल बिछाया और उन्हें पता चला कि तीनों आरोपी जिम में एक्सरसाइज करने गए हैं, जिस पर दिल्ली पुलिस ने मांधाता पुलिस के साथ मिलकर मौके पर दबिश दी। आरोपियों में से एक ने छत से छलांग लगा दी। उसका सिर सीधे पत्थर पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि दिल्ली की पुलिस जब आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी थी तभी स्थानीय लोगों को दिल्ली के जवानों पर ही शक हो गया और गलतफहमी में एक पुलिसकर्मी की पिटाई तक कर दी।

मांधाता थाने के निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने संवाददाताओं को बताया है कि दिल्ली पुलिस के अफसर और जवान हत्या के आरोपियों तलाश में आए थे। एक आरोपी मोहित ने भागने की कोशिश की और वह दो मंजिल से कूद गया। उसका प्रयास था कि वह सीधे पुल पर गिरे, मगर ऐसा करने में वह असफल रहा और वह पुल के नीचे लगभग 50 फीट नीचे पत्थर पर जा गिरा।उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub