राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
 | 
राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा, ज्ञान, समृद्धि, अच्छे भविष्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्म के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस त्योहार में भरपूर उत्साह व उल्लास देखने को मिलता है। इस साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर, आइए हम सब मिलकर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से प्रार्थना करें कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ किए जा रहे हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और हम सभी को सुख-शांति प्रदान करें।

उन्होंने आगे कहा, आइए हम कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए उत्साह और सद्भाव के वातावरण में इस त्योहार को मनाते हैं।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम