रायपुर- पखांजुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद, सर्च अभियान पर थे बीएसएफ के जवान

रायपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है किपखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते बीएसएफ के कुछ जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।अचानक नक्सलियों ने उन पर फायरिंग
 | 
रायपुर- पखांजुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद, सर्च अभियान पर थे बीएसएफ के जवान

रायपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है किपखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते बीएसएफ के कुछ जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।अचानक नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में चार जवान शहीद होने के साथ ही दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल जवानों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर- पखांजुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद, सर्च अभियान पर थे बीएसएफ के जवान

दो घायल जवानों को कराया भर्ती

बताया जा रहा है कि बैकअप टीम को घटनास्थल पर पहले ही रवाना कर दिया गया था। श्हीद जवान बीएसएफ की 114वीं बटालियन के थे। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के शिविर से सुरक्षा बल का दल गश्त पर निकला था। इस दल में जिला बल के जवान भी शामिल थे। जवान जब कुछ दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।