राजद, भाकपा ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने नियम 267 के तहत कोविड और फोन टैपिंग मुद्दे पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
 | 
राजद, भाकपा ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने नियम 267 के तहत कोविड और फोन टैपिंग मुद्दे पर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने नियम 267 के तहत पेगासस स्पाईवेयर के पैमाने के खुलासे पर और फोन टैपिंग मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज झा ने 16 जुलाई को नियम 267 के तहत कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण हुई मौतों से संबंधित आंकड़ों के अस्पष्टीकरण पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया था।

कांग्रेस महंगाई का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठा रही है। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने महंगाई पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है।

कोविड प्रोटोकॉल के बीच सोमवार को सुबह 11 बजे संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए