नई दिल्ली- पहले ही दिन रद्द हुई 82 उड़ानें, पढिय़े आखिर क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली-आज से शुरू होने वाली हवाई यात्रा में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 243 उड़ानों का संचालन किया जाना है। 118 आने वाली हैं जबकि 125 यहां से जाने वाली उड़ानें हैं। लेकिन मुंबई और कोलकाता आदि की कुल 82 उड़ानें रद्द की गई हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने
 | 
नई दिल्ली- पहले ही दिन रद्द हुई 82 उड़ानें, पढिय़े आखिर क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली-आज से शुरू होने वाली हवाई यात्रा में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 243 उड़ानों का संचालन किया जाना है। 118 आने वाली हैं जबकि 125 यहां से जाने वाली उड़ानें हैं। लेकिन मुंबई और कोलकाता आदि की कुल 82 उड़ानें रद्द की गई हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने पहले ही सभी एयरपोर्ट के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल जारी कर दिया था ताकि कुछ सावधानियों और नियमों का सख्ती से पालन किया जा सके।

नई दिल्ली- पहले ही दिन रद्द हुई 82 उड़ानें, पढिय़े आखिर क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

आज रवाना होने वाली कुल 243 फ्लाइटों में से 82 फ्लाइट रद्द किए गए हैं। इससे यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला। इन्होंने शिकायत की है कि बिना किसी तरह की पूर्व सूचना के ही एयरलाइनों ने फ्लाइटें रद कर दी। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से देश के विभिन्न जगहों के लिए अलग-अलग एयरलाइंस के लिए अलग- अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। साथ ही बहाल की गई विमान सेवा के तहत आज सुबह 4.45 बजे नई दिल्ली से महाराष्ट्र में पुणे के लिए पहली उड़ान रवाना हुई।