दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 35 नए मामले, लगातार चौथे दिन नहीं हुई एक भी मौत

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड 19 से एक भी मौत की एक भी खबर सामने नहीं आई है। वहीं संक्रमण के 35 नये मामले आए हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी साझा की गई है जिसके आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही है।
 | 
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 35 नए मामले, लगातार चौथे दिन नहीं हुई एक भी मौत नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड 19 से एक भी मौत की एक भी खबर सामने नहीं आई है। वहीं संक्रमण के 35 नये मामले आए हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी साझा की गई है जिसके आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही है।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस सं संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,211 हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घँटे में में 51,930 आरटी-पीसीआर और 22,610 रैपिड एंटीजन जांच (कुल 74,540 जांच) की गई।

जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर महीने में अभी तक सिर्फ 7 सितंबर को ही एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई थी, वहीं दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 25,083 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 412 है, इनमें से होम आइसोलेशन में 110 मरीज हैं।

दिल्ली में अभी भी कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 100 है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 44 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम