जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये भूकंप के झटके

श्रीनगर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता मापी गई। हालांकि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
 | 
जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गये भूकंप के झटके श्रीनगर, 14 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता मापी गई। हालांकि किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात 9.43 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का मध्यम तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप का केंद्र हिंदुकुश अफगानिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी के अंदर 81 किमी थी। भूकंप के 36.3 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.50 डिग्री पूर्व देशांतर हैं।

कश्मीर भूकंप की ²ष्टि से भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है। 8 अक्टूबर 2005 को आए भूकंप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों किनारों पर 80,000 लोगों की जान चली गई थी। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.6 थी।

--आईएएनएस

एचके/