कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान

बेंगलुरू, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरू में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है।
 | 
कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान बेंगलुरू, 15 जुलाई (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरू में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है।

आईएमडी के निदेशक (मौसम और पूवार्नुमान) सी.एस. पाटिल ने कहा है कि हासन, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़, चिकमगलूर और शिमोगा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।

पूरे राज्य में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। तो वहीं कोडागु में बुधवार को एक ओवरफ्लो नाले में डूबने से एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

दक्षिण कन्नड़ जिले से भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं जहां नदियों के उफान से सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

उत्तरी कर्नाटक के बीदर, कलबुर्गी, रायचूर, यादगीर सहित कई जिले भी बारिश से प्रभावित हैं।

--आईएएनएस

आरएचए/