Entrance exam: इस तारीख से शुरू होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा

पिछले कई दिनों से अभ्यार्थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का इंतजार...
 | 
Entrance exam: इस तारीख से शुरू होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा

पिछले कई दिनों से अभ्यार्थी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) में पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं (entrance exams) की तारीख तय कर दी गई है। 14 विषयों की प्रवेश परीक्षाएं 22 से 27 सितंबर तक होंगी।
Entrance exam: इस तारीख से शुरू होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा
तारीख तय होने के बाद अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी जल्द किया जाएगा। विश्वविद्यालय में एमएससी, एलएलएम, एमएड, बीएलएड, बीपीएड, एमफिल आदि सेमेस्टर कोर्सों में प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से दाखिले होने हैं। इस बार 12,713 सीटों के सापेक्ष 15,936 आवेदन आएं हैं। कोविड की वजह से अभी तक प्रवेश परीक्षा टल रही थी। अब तय हो चुका है कि परीक्षा कराते उसकी मेरिट (merit) के आधार पर दाखिले लिए जाएंगे।
                    http://www.narayan98.co.in/
Entrance exam: इस तारीख से शुरू होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8