देहरादून- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 9639 पदों पर करने जा रही भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 9639 अधिकारी, कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों पर नौकरी निकाली है।...
 | 
देहरादून- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 9639 पदों पर करने जा रही भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 9639 अधिकारी, कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों पर नौकरी निकाली है। IBPS पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु पदों के अनुसार रखी गई है। इन पदों में नौकरी के लिए आप ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते है। अभी आवेदन करने के लिए आप हमारी खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करके अभी आवेदन भी कर सकते है। खबर में नीचे आपको इस नौकरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है, इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

देहरादून- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) 9639 पदों पर करने जा रही भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

शैक्षिक योग्यता

आवेदनकर्ता के पास स्नातक डिग्री/ B.E/ B.Tech/ सीए/ LLB/ MBA होना चाहिए।

पदों का नाम व संख्या

पदों की संख्या – 9639 पद
1. कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) – 4624
2. अधिकारी स्केल I – 3800
3. अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी) – 100
4. ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर) – 08
5. ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 03
6. अधिकारी स्केल II (कानून) – 26
7. ऑफिसर स्केल II (CA) – 26
8. ऑफिसर स्केल II (आईटी) – 59
9. अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) – 837
10. अधिकारी स्केल III – 156

आवेदन करने की अंतिम तिथि

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 30-06-2020
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 21-07-2020

आयु सीमा

आयु सीमा 18 से 28 वर्ष (पोस्ट 1), 18 से 30 वर्ष (पोस्ट 2), 21 से 40 वर्ष (पोस्ट 10), 21 से 32 वर्ष (पोस्ट 3-9) के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन कैसे होगा

इस सरकारी नौकरी में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और/ या साक्षात्कार में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

वेतनमान 23,700/- रहेगा।

आवेदन कैसे करें

इस सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन फीस

Gen/OBC: 850/- & SC/ST/PWD: 175/-

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे

https://www.ibps.in/wp-content/uploads/AdvtCRPRRB_IX.pdf

आवेदन के लिए क्लिक करे

https://www.ibps.in/common-written-examination-regional-rural-banks/