देहरादून- इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 स्थगित, परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया...
 | 
देहरादून- इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 स्थगित, परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। टर्म-एंड परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक सूचना इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है। बता दें कि इग्नू टीईई 2020 की परीक्षाओं में 7.5 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है।

देहरादून- इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 स्थगित, परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

जानकारी के अनुसार इस वर्ष यह परीक्षा यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय परीक्षाओं के वैकल्पिक और सरलीकृत तरीके अपना सकते हैं। दूसरे शब्दों में, विश्वविद्यालय MCQ और OMR आधारित प्रश्नपत्र, ओपन बुक परीक्षाएं, असाइनमेंट/प्रेजेंटेशन आधारित आकलन, आदि का रास्‍ता अपना सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ाई

नई आधिकारिक सूचना के अनुसार, मास्टर डिग्री/स्नातक डिग्री प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा, असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म की ऑनलाइन अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 तक थी। छात्र अपना असानमेंट ईमेल के जर‍िये ऑनलाइन भेज सकते हैं या स्‍टडी सेंटर पर जाकर ऑफलाइन भी जमा कर सकते हैं।

देहरादून- इग्नू टीईई जून परीक्षा 2020 स्थगित, परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी

इसके अलावा प्रोजेक्‍ट र‍िपोर्ट्स और अन्‍य समाग्री वह ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ल‍िंक की मदद से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का ल‍िंक यून‍िवर्स‍िटी की वेबसाइट पर द‍िया गया है। यह दूसरी बार है जब इग्नू ने प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट सबम‍िट करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। इससे पहले, अंतिम तारीख 30 जून, 2020 तक थी। इस साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में भी देरी हुई है।