निजी अफगान एयरलाइंस को पाकिस्तान ने उड़ानें रोकने को कहा

काबुल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की एक निजी एयरलाइन काम एयर ने कहा कि पाकिस्तान ने उसे अगली सूचना तक उड़ानें बंद करने को कहा है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई।
 | 
निजी अफगान एयरलाइंस को पाकिस्तान ने उड़ानें रोकने को कहा काबुल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की एक निजी एयरलाइन काम एयर ने कहा कि पाकिस्तान ने उसे अगली सूचना तक उड़ानें बंद करने को कहा है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई।

खामा प्रेस ने बताया कि एयरलाइन के अधिकारियों ने रेडियो फ्री अफगानिस्तान को बताया कि पाकिस्तान के लिए उड़ानें पिछले दो दिनों से निलंबित हैं।

इस्लामाबाद में सरकार ने अभी तक इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है।

काम एयर की उड़ानें केवल पाकिस्तान में इस्लामाबाद के लिए संचालित होती हैं।

पिछले महीने, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक वाणिज्यिक उड़ान अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार काबुल में उतरी थी।

--आईएएनएस

एकेके/आरजेएस