सीहोर में बाढ़ में फंसे 20 मजदूर सुरक्षित निकाले गए


आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सालारोड में सीप नदी में एक स्टाप डेम का निर्माण कार्य चल रहा है, इस काम में लगे 20 मजदूर अचानक एक पुलिया पर अत्यधिक पानी आ जाने के कारण फंस गए। बाढ़ में फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीईआरएफ के प्लाटून कमांडर अशोक पाटीदार के नेतृत्व में राहत और बचाव दल पहुंचा।

राहत और बचाव दल ने पानी की लहरों पर नाव के जरिए बाढ़ में फंसे लेागों तक पहुंचने में सफलता पाई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बाढ़ मंे फंसे मजदूरों ने बाहर सुरक्षित आने पर राहत की सांस ली।
राज्य के कई हिस्सों में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है। बेतवा, ताप्ति और नर्मदा नदी के अलावा छोटी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया है और मदद की खातिर 2 टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं।

--आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम