केरल के पय्यानूर में आरएसएस कार्यालय पर फेंके गए बम


पय्यान्नूर पुलिस ने मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि वे हमले की जांच कर रहे हैं। आसपास की दुकानों और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आरएसएस कार्यालय पर कई बम फेंके गए, जिससे कई खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

भाजपा कन्नूर जिले के उपाध्यक्ष और आरएसएस के वरिष्ठ नेता वी. मणिवर्णन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, पुलिस ने हमें बताया कि विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमें अब यह देखना है कि पुलिस क्या करेगी, क्योंकि वे अभी तक माकपा राज्य समिति कार्यालय एकेजी सेंटर की दीवार पर बम फेंकने वाले अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

आरएसएस ने मंगलवार को पय्यानुर शहर में विरोध मार्च निकाला।
सत्तारूढ़ माकपा मुख्यालय पर हमले के अपराधी को पकड़ने में केरल पुलिस पूरा जोर लगा रही है, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर है। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों की खूब आलोचना हो रही है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी