जापान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हासिल की 319 टेराबाइट प्रति सेकंड की रफ्तार 

 | 

एक तरफ जहां हम में से अधिकांश लोग शिकायत करते हैं कि इंटरनेट की स्पीड कितनी स्लो है और रेट कितने ज्यादा हैं, उधर जापान के इंजीनियर्स चुपचाप नई तकनीक पर काम कर रहे हैं जो आज की तुलना में इंटरनेट की गति को दोगुना कर सकती है। जापान के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इन्‍फॉर्मेशन एंड कम्‍युनिकेशंस टेक्‍नोलॉजी (NIICT) की लैब में हुई टेस्टिंग के दौरान इंटरनेट की स्‍पीड 319 टेराबाइट्स आई है। ये इतनी अधिक है कि जिसका अंदाजा भी शायद आपके लिए लगाना मुश्किल होगा। इसकी स्‍पीड का अंदाजा आप इस तरह से लगा सकते हैं कि इतनी स्‍पीड से एक सेकेंड में हजारों फिल्‍में डाउनलोड की जा सकती हैं। यूके और जापान के सहयोग से हासिल किया गया हैं। पिछला रिकॉर्ड 178 टेराबाइट्स प्रति सेकेंड था ।जापान की लैब में हासिल हुई इस स्‍पीड से बड़ी से बड़ी फाइल को चुटकियों में डाउनलोड किया जा सकता है ।

जापान ने इंटरनेट स्पीड के मामले में नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए शोधकर्ताओं ने दो खास किस्म के फाइबर एंप्लीफायर्स का इस्तेमाल करते हुए ट्रांसमिशन लूप तैयार किया। इर्बियम और थुलियम फाइबर एंप्लीफायर्स और रमन एंप्लीफिकेशन ने 3,001 किमी लंबे ट्रांसमिशन को सक्षम बनाया। जापानी शोध संस्थान ने इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित पत्र में इस शोध को कई मायनों में महत्वपूर्ण बताया। जापान की राष्ट्रीय सूचना और संचार तकनीकी संस्थान के मुताबिक नई डेटा सर्विसेज की तेजी से बढ़ रही मांग के बीच रफ्तार का यह प्रदर्शन काफी जरूरी था। शोध संस्थान ने यह भी कहा कि ताजा इंटरनेट स्पीड टेस्ट नए संचार के साधनों के लिए बहुत उपयोगी होगी। साथ ही यह भी कहा गया कि आगे इसकी ट्रांसमिशन की रेंज को बढ़ाने पर काम किया जाएगा।