आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना, 3 की मौत
अमरावती, 15 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर होने से 3 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
Sat, 15 Jan 2022
| 

यह दुर्घटना शुक्रवार रात मदनपल्ले कस्बे के पास हुई।
पीड़ितों की पहचान इस्माइल (21) सिद्दीक (21) और श्रीनिवासुलु (40) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, चिंतापर्ती गांव के रहने वाले इस्माइल और उसका दोस्त सिद्दीक अपनी मोटरसाइकिल पर मदनपल्ले से चिंतापर्ती जा रहे थे, जब वे श्रीनिवासुलु की बाइक से टकरा गए।

कोठावरीपल्ले गांव निवासी श्रीनिवासुलु ने मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया।
अन्य दो, जिन्हें तिरुपति के रुइया अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, उनकी शनिवार सुबह मौत हो गई।
--आईएएनएस
एसएस/आरएचए