मुंडका अग्निकांड : नहीं रूक रहा शवों के मिलने का सिलसिला, मरने वालों की बढ़ी संख्या
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। मुंडका के एक इमारत में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। एनडीआरएफ टीम को तलाशी अभियान में दूसरी मंजिल से जले हुए और शव बरामद हुए है।
Sat, 14 May 2022
| 

दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
शुक्रवार दोपहर को इमारत में लगी भीषण आग में अबतक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
बरामद किए गए शवों की शिनाख्त किए जाना बाकी है। इसमें फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि अधिकांश शव इस हद तक जले हुए है कि यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि वह शव किसी पुरुष का है या महिला का।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीआरएफ टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
--आईएएनएस
पीके/आरएचए