धार में पुलिस दल पर हमला करने के मामले में एक गिरफ्तार
धार, 15 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के धार जिले में कई दिनों से लापता महिला की तलाश में गए पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Sun, 15 May 2022
| 

पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, तिरला थाना क्षेत्र की एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। महिला के खरबरी गांव में होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उस पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में तीन पुलिस जवान घायल हुए।
पुलिस दल पर हमला होने के बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया और तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया है कि पुलिस दल पर हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

--आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी