दिल्ली: दुकान में लगी आग, व्यक्ति की जलकर मौत
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। रोहिणी के पूठ कलां इलाके में गुरुवार दोपहर एक दुकान में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई।
Thu, 23 Jun 2022
| 

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 4.44 बजे घटना की सूचना मिली। शुरूआत में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में छह और को वहां भेजा गया।
दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे का समय लगा।
दमकल अधिकारी ने कहा, हमें एक जली हुई लाश मिली। आग उस इमारत की दुकान में लगी, जिसकी दो और मंजिलें हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।
आगे की जांच शुरू करने के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है।
--आईएएनएस
एचके/एएनएम