दिल्ली के मोहन गार्डन में महिला का मिला शव
नई दिल्ली, 23 जून (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में गुरुवार को एक 25 वर्षीय महिला मृत पाई गई।
Thu, 23 Jun 2022
| 

मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि शरीर पर निशान हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
मोहन गार्डन थाने में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस मृतका की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है ताकि वारदात में शामिल अपराधियों का पता लगाया जा सके।
इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है और आसपास के पुलिस थानों को भी मृतका की पहचान के लिए उनकी गुमशुदगी की सूची की जांच करने के लिए कहा किया गया है।
--आईएएनएस
एचके/एकेएस