तरसर झील हादसा: गाइड का शव मिला, एक पर्यटक अब भी लापता
श्रीनगर, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में तरसर झील हादसे में लापता हुए गाइड का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया लेकिन अब भी एक पर्यटक लापता है।
Thu, 23 Jun 2022
| 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाइड शकील अहमद का शव जिले के लिद्दरवर्थ इलाके में मिला। शकील उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले के गगनजीर गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने कहा कि लापता पर्यटक की पहचान उत्तराखंड के महेश के रूप में हुई है।
तरसर झील इलाके में ट्रेकिंग करने गए 11 पर्यटक और तीन गाइड समेत कम से कम 14 लोग मंगलवार को लापता हो गए थे। इस इलाके में सोमवार से ही लगातार बारिश और बफबारी हो रही है और पूरा ट्रेकिंग ग्रुप वहां फंसा हुआ था।

पहलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा भेजे गए बचाव दल ने बुधवार को 10 पर्यटकों और 2 गाइडों को सुरक्षित निकाल लिया था। इस घटना में गाइड शकील अहमद और पर्यटक महेश लापता हो गए थे।
लापता पर्यटक का पता लगाने के लिए इलाके में अभी तलाश जारी है।
--आईएएनएस
एचके/एकेएस