वाशिंगटन में रेड एप्पल आग पर 50 प्रतिशत काबू पाया गया

वॉशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में वेनाचे के पास वर्तमान में रेड एप्पल की आग ने अब तक 11,000 एकड़ भूमि को झुलसा दिया है और उसपर करीब 50 प्रतिशत तक काबू पा लिया है।
 | 
वाशिंगटन में रेड एप्पल आग पर 50 प्रतिशत काबू पाया गया वॉशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में वेनाचे के पास वर्तमान में रेड एप्पल की आग ने अब तक 11,000 एकड़ भूमि को झुलसा दिया है और उसपर करीब 50 प्रतिशत तक काबू पा लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को चेलन काउंटी शेरिफ ने लगभग 1,500 निकासी आदेशों में से अधिकांश को डाउनग्रेड कर दिया।

सिएटल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ घर और संरचनाएं खतरे में हैं।

लगभग 300 लोग आग से लड़ रहे हैं, वहीं शुक्रवार को एक राष्ट्रीय घटना प्रबंधन दल सहायता के लिए पहुंचा।

चेलन काउंटी शेरिफ कार्यालय के जांचकतार्ओं ने कहा कि आग किसी शख्स की वजह से लगी थी।

पिछले हफ्ते, उन्होंने उस घर की पहचान की थी जहां से आग की शुरूआत हुई थी।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस