मंगोलिया में कोरोना से संक्रमित मिले उदबिलाव

उलानबटोर, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के नेशनल सेंटर फॉर जूनोटिक डिजीज (एनसीजेडडी) ने कहा कि मंगोलिया में कम से कम सात उदबिलाव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
 | 
मंगोलिया में कोरोना से संक्रमित मिले उदबिलाव उलानबटोर, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। देश के नेशनल सेंटर फॉर जूनोटिक डिजीज (एनसीजेडडी) ने कहा कि मंगोलिया में कम से कम सात उदबिलाव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

एनसीजेडडी के निदेशक न्यामदोरज सोगबद्रख ने स्थानीय मीडिया को बताया, राजधानी उलानबटोर के पर्यावरण विभाग में उदबिलाव ब्रीडिंग सेंटर के कर्मचारियों ने अगस्त में कोविड टेस्ट किया था। उसके बाद, सात उदबिलाव में डेल्टा वैरिएंट का पता चला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोगबद्रख के हवाले से कहा है, यह पहली बार है कि मंगोलिया में जानवरों में कोविड -19 का पता चला है।

उन्होंने कहा कि संक्रमित उदबिलाव में खांसी, बहती नाक, चिपचिपी आंखें और अन्य के लक्षण दिखाई दिए। जानवर पहले ही बीमारी से उबर चुके हैं।

यह बीमारी राजधानी शहर और देश के सभी 21 प्रांतों में फैल गई है और डेल्टा वैरिएंट राजधानी और 20 प्रांतों में पाया गया है।

लगभग 34 लाख की आबादी वाले मंगोलिया ने 1,021 मौतों के साथ कुल 252,648 कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं।

--आईएएनएस

एचके/आरजेएस