बीएसएफ ने अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने वाले पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स को सौंपा

जम्मू, 15 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू के सांबा सेक्टर में अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।
 | 
बीएसएफ ने अनजाने में  अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने वाले पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजर्स को सौंपा जम्मू, 15 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू के सांबा सेक्टर में अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

बीएसएफ ने एक बयान कहा, पाकिस्तानी नागरिक को फ्लैग मीटिंग के जरिए शाम 6.45 बजे पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया।

इससे पहले शनिवार दोपहर एक पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में बलहड़ सीमा पार कर भारत क्षेत्र में आ गया था।

वह भारतीय क्षेत्र में करीब 200 मीटर अंदर चला आया, मगर बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह अनजाने में सीमा पार कर गया था।

बीएसएफ ने बताया कि वह पाकिस्तान की शकरगढ़ तहसील के सीमावर्ती इलाके का रहने वाला है।

पांच जनवरी को, सुचेतगढ़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच एक सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई थी, जिसमें बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाकिस्तान आधारित राष्ट्र-विरोधी तत्वों की घुसपैठ के प्रयासों और हथियारों की बरामदगी पर मुख्य जोर दिया गया। इसके अलावा इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोला-बारूद और नशीले पदार्थ के साथ ही सीमा प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों को भी उठाया गया।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम