बांग्लादेश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई

ढाका, 15 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
 | 
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई ढाका, 15 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

दो साल में पहली बार, बांग्लादेश रविवार को इस तरह का आयोजन करेगा। कोविड-19 महामारी के चलते यह रुका हुआ था।

साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में, सभी से बांग्लादेश में सांप्रदायिक सद्भाव को और मजबूत करने के लिए काम करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि गौतम बुद्ध के आदशरें को बनाए रखने और उनका पालन कर, एक शांतिपूर्ण देश के रूप में बांग्लादेश के निर्माण में हर कोई भूमिका निभाएगा।

अपनी ओर से, राष्ट्रपति हामिद ने कहा कि बौद्ध सभ्यता और इसकी संस्कृति प्राचीन काल से बंगाल के लोगों के साथ गहराई से जुड़ी हुई है। पहाड़पुर और मैनामती शालबन बिहार इसके ज्वलंत उदाहरण हैं।

हालांकि, उन्होंने बौद्ध समुदाय से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया।

--आईएएनएस

पीजेएस/एसकेपी