पाकिस्तान की कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.3 प्रतिशत

इस्लामाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,158 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.3 फीसदी हो गई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 | 
पाकिस्तान की कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.3 प्रतिशत इस्लामाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,158 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.3 फीसदी हो गई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों का पता चलने के बाद, राष्ट्रीय कोविड -19 टैली बढ़कर 998,609 हो गई है।

साथ ही इसी अवधि में, 40 और कोरोनोवायरस से संबंधित मौत की वजह से कुल 22,928 लोगों की मौत हो गई है।

एनसीओसी ने कहा कि कुल 361,160 मामलों के साथ सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, इसके बाद पंजाब प्रांत में 351,592 लोग संक्रमित हुए हैं।

देश में वर्तमान में 52,752 मामले सक्रिय हैं जबकि 922,929 अन्य बीमारी से उबर चुके हैं।

--आईएएनएस

आरएचए/एएनएम