दिल्ली चर्च विध्वंस मामले में होगा इंसाफ: केजरीवाल

पणजी, 14 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक चर्च के एक हिस्से को कथित तौर पर अतिक्रमण के कारण गिराए जाने के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि इसमें इंसाफ किया जाएगा।
 | 
दिल्ली चर्च विध्वंस मामले में होगा इंसाफ: केजरीवाल पणजी, 14 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक चर्च के एक हिस्से को कथित तौर पर अतिक्रमण के कारण गिराए जाने के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि इसमें इंसाफ किया जाएगा।

पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में, केजरीवाल ने कहा कि जिस एजेंसी ने विध्वंस किया, वह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) केंद्र सरकार के अंडर है और विध्वंस दिल्ली राज्य सरकार से जुड़ा नहीं था।

केजरीवाल ने कहा, यह डीडीए था। यह केंद्र सरकार के अधीन आता है। मैं वापस जाऊंगा और अध्ययन करूंगा और न्याय होगा।

छतरपुर में चर्च के एक हिस्से को इस सप्ताह की शुरूआत में एक विध्वंस अभियान के दौरान कथित अतिक्रमण में ध्वस्त कर दिया गया था, वहीं चर्च के सदस्यों ने दावा किया है कि विध्वंस अवैध था।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस