इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, हजारों लोग प्रभावित

जकार्ता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के मध्य कालीमंतन प्रांत के कटिंगन जिले के 13 उप-जिलों में बाढ़ से 15,439 घर जलमग्न हो गए हैं और 25,443 लोग प्रभावित हुए हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने यह जानकारी दी।
 | 
इंडोनेशिया में बाढ़ का कहर, हजारों लोग प्रभावित जकार्ता, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के मध्य कालीमंतन प्रांत के कटिंगन जिले के 13 उप-जिलों में बाढ़ से 15,439 घर जलमग्न हो गए हैं और 25,443 लोग प्रभावित हुए हैं। देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी के हवाले से कहा, पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण कटिंगन और सांबा नदियां उफान पर हैं।

794,100 हेक्टेयर क्षेत्र में आई बाढ़ में 78 स्कूल, 36 चिकित्सा सुविधाएं, 40 कार्यालय भवन और 67 पूजा घर जलमग्न हो गए।

अधिकारियों ने निकासी चौकियों की स्थापना की है, जहां खाद्य पदार्थ, चटाई और कंबल वितरित किया जा रहा है, लेकिन बाढ़ की सड़कों से राहत सहायता की डिलीवरी बाधित होती है।

--आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस