तेजस्वी प्रकाश ने नागिन के सेट पर सेलिब्रेट की प्री-बर्थडे पार्टी

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। तेजस्वी प्रकाश ने शुक्रवार रात फैंस और मीडिया के साथ नागिन के सेट पर प्री-बर्थड े सेलिब्रेट किया।
 
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। तेजस्वी प्रकाश ने शुक्रवार रात फैंस और मीडिया के साथ नागिन के सेट पर प्री-बर्थड े सेलिब्रेट किया।

तेजस्वी आज 29 साल की हो गईं, लेकिन जश्न तब शुरू हुआ जब वह शुक्रवार शाम को नागिन की शूटिंग कर रही थीं। फैंस उनके जन्मदिन मनाने का इंतजार कर रहे थे, वह सेट से बाहर निकलीं और अपनी वैनिटी वैन में उनके लिए रखे गए सेरेमोनियल केक को काटा।

तेजस्वी एक गाउन में बाहर निकलीं और उन्होंने इस गाउन के साथ भारी मांग टिक्का पहना हुआ था। वह नागिन 6 में प्रथा गुजराल और उनकी बेटी प्रार्थना की दोहरी भूमिका निभा रही हैं।

तेजस्वी प्रकाश ने 2012 में एक्टिंग की शुरूआत की और 2013 में टीवी सीरियल संस्कार धरोहर अपनों की से पहचान बनाई।

हालांकि वह स्वरागिनी में रागिनी माहेश्वरी और रिश्ता लिखेंगे हम नया में दीया सिंह की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। बिग बॉस 15 को जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा हुआ है।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम