झारखंड में एक करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार
रांची, 25 मई (आईएएनएस)। झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें दो पुरुष और एक महिला हैं। इन्हें बरकाकाना जंक्शन पर जीआरपी की मदद से पकड़ा गया। इनके पास से लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
May 25, 2023, 19:18 IST
रांची, 25 मई (आईएएनएस)। झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें दो पुरुष और एक महिला हैं। इन्हें बरकाकाना जंक्शन पर जीआरपी की मदद से पकड़ा गया। इनके पास से लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।
बताया गया कि एम्फैटेमिन पाउडर (कोकीन का विकल्प) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर लगभग 45 ग्राम और हेरोइन मिक्स क्रिस्टल लगभग 350 ग्राम बरामद गया गया है। इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, दस हजार रुपया और यात्रा टिकट भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में बिहार के बक्सर निवासी लालबाबू चौबे, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की पार्वती देवी और मीरा चौधरी शामिल हैं।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम