ईपीएफओ अधिकारी सात लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुरुग्राम, 20 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक प्रवर्तन अधिकारी और एक निजी व्यक्ति को सात लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
 
ईपीएफओ अधिकारी सात लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
गुरुग्राम, 20 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के एक प्रवर्तन अधिकारी और एक निजी व्यक्ति को सात लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी मुनीश नारंग के खिलाफ एक कंपनी के अधिकारी ने शिकायत की थी कि वह उसकी कंपनी का कर कम करने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। बाद में यह सौदा सात लाख रुपये पर जाकर तय हुआ।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी और बिचौलिए को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी जांच के लिए एसीबी पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 7ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस

एकेजे