बरेली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार का बरेली पहुंचे। बरेली के बहेड़ी तहसील में आयोजित आरएसएस प्रचारक की भतीजी की शादी में मुख्यमंत्री धामी ने शिरकत की। उत्तराखंड में आरएसएस के प्रांत प्रचारक नरेन्द्र सक्सेना की भतीजी का शादी समारोह बहेड़ी के भुड़िया कालोनी में आयोजित किया गया। इस मौके पर पहुंचे समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बरेली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यूपी पुलिस ने मुख्यमंत्री को गार्ड आफ देकर राजकीय सम्मान किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। समारोह स्थल पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए गए थे।