यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंदी बोले, बजट सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी

औद्योगिक विकास, सुरक्षित निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सस्टेनेबल ग्रोथ की राह खोलेगा बजट : नन्दी

 
यूपी के औद्योगिक मंत्री नंदी बोले, बजट सर्वस्पर्शी-सर्व व समावेशी
न्यूज टुडे नेटवर्क/ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि इस बार का आम बजट सर्वस्पर्शी, सर्व-समावेशी एवं जन-जन के सर्वांगीण कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा है कि यह बजट औद्योगिक विकास, सुरक्षित निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सस्टेनेबल ग्रोथ का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा है कि मध्यम वर्ग और टैक्स पेयर्स का सरकार ने बजट में विशेष ध्यान रखा है। यह बजट गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती व मध्यम वर्ग के सपने को साकार करेगा। यह बजट देश के 130 करोड़ लोगों का बजट है।  जनता की सहूलियत, रोजमर्रा की जरूरतों और सुरक्षित भविष्य का मजबूत खाका इस बजट में मौजूद है। यह बजट देश के औद्योगिक विकास, सुरक्षित निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सस्टेनेबल ग्रोथ का मार्ग प्रशस्त करेगा। युवाओं के लिए रोजगार सृजन, किसानों की चिंता, महिलाओं के सशक्तिकरण की स्पष्ट झलक इस बजट में समाहित है।